लाइव सिटीज, पटना: 77वें स्वतंत्रता दिवस के दिन आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में भी झंडा फहराया. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राबड़ी आवास परिसर में झंडा फहराया.उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तिरंगे को सलामी दी.
साथ ही राजद के कई अन्य नेता व सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे. पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.