लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महागठनबंधन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। महागठबंधन के अनुसार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे। वहीं, मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है। तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाए जाने के बाद बीजेपी, जन सुराज पार्टी सहित कई पार्टियों के नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि सत्ता जब जाने लगती है तो आदमी कुछ भी कहने को तैयार हो जाता है। एक नहीं पांच डिप्टी सीएम बना दो उससे कुछ नहीं होने वाला है। ये कोई नई घोषणा नहीं है। पीके ने आगे कहा कि पहले से मालूम है कि लालू जी का जंगलराज अगर लौटेगा तो उनका लड़का तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा। इसमें नई बात क्या है?
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कहा, इतना लड़ कर, झगड़ कर, इतनी मिन्नतें करके, कहीं पर डर दिखाकर अगर आपको मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर स्वीकार किया गया तो क्या स्वीकार किया गया। यदि आप इतना झगड़ा करके मुख्यमंत्री चेहरा बने हैं तो इसका अर्थ है कि आपके चेहरे को लेकर गठबंधन के भीतर स्वाभाविक स्वीकार्यता नहीं है। हम लोग बार-बार कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं। सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है कि विधायक बैठेंगे और वे अपना नेता चुनेंगे क्योंकि हमारे गठबंधन में पांच दल हैं।