HomeBihar2025 में तेजस्वी के नेतृत्व पर ललन सिंह की सफाई, कहा-CM नीतीश...

2025 में तेजस्वी के नेतृत्व पर ललन सिंह की सफाई, कहा-CM नीतीश ने जो कहा वो सही है

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुले मंच से ऐलान कर चुके हैं कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे. हालांकि इस पर सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व किसके हाथ होगा ये उस वक्त देखा जाएगा. जिसको लेकर महागठबंधन में घमासान मच गया था. अब इस मामले पर ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा और जो उन्होंने कहा, उसमें विरोधाभास कहां है. CM नीतीश ने जो कहा वो सही है.

विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृव पर ललन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा और जो उन्होंने कहा, उसमें विरोधाभास कहां है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे. उन्होंने ये कहा कि इस पर 2025 में सवाल पूछिएगा. 2025 में जो चुनाव होना है उस पर 2023 में निर्णय होना है क्या? ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश और मेरे बयान में कोई विरोधाभास नहीं है. सीएम नीतीश ने जो कहा वो सही है.

ललन सिंह ने आगे कहा कि निर्णय तो मुख्यमंत्री ने बता दिया है, वे पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. अब इस पर चर्चा तो 2025 में होगी जब बिहार विधानसभा का चुनाव घोषित होगा. चुनाव लड़ा जाएगा तो उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. विधायक जो चुनकर आयेंगे वे बैठेंगे और मुख्यमंत्री तय करेंगे. वहीं तेजस्वी यादव के होली के बाद सीएम बनने को लेकर राजद विधायक विजय मंडल के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि जो डेडलाइन दे रहे हैं, उन्हीं से पूछ लीजिए नहीं तो भाजपा के नेताओं से पूछिए.

बता दें कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बनाए जाने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा था कि हमने कहा था क्या, हम बोले हैं क्या. अभी 2024 की बात करिए. 2025 की बात बाद में करेंगे. अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व किसके हाथ होगा ये उस वक्त देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री होंगे.  वहीं 13 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया था. तब उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लीड करने की बात कही थी. तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रख कर सीएम ने कहा था कि 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व यही करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments