HomeBiharसांसद राजीव प्रताप रूडी की फ्लाइट में बैठे ललन सिंहः पूछा- जल्दी...

सांसद राजीव प्रताप रूडी की फ्लाइट में बैठे ललन सिंहः पूछा- जल्दी पहुंचा देंगे ना; रूडी बोले- राजनीतिक टेक ऑफ अच्छा रहा, लैंडिंग भी अच्छी रहेगी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से मिली जीत के बाद बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी बुधवार को रिलेक्स मूड में दिखे। वे पटना से इंडिगो की फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

रूडी जब फ्लाइट के अंदर पहुंचे तो किसी ने पूछा आप जाइंट किलर साबित हुए हैं, आपने रोहिणी आचार्य को नहीं, लालू जी को हराया है। इसे किस रूप में ले रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जीत तो जीत होती है। मैं समझता हूं कि जरा ये फ्लाइट पहले टेक ऑफ कर जाए, लैंडिंग भी अच्छी करनी है। राजनीतिक टेक ऑफ अच्छा रहा है। आगे भी अच्छा रहेगा।

फ्लाइट में मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा- जल्दी दिल्ली पहुंचा दीजिएगा ना।बता दें, कि भाजपा नेता के साथ राजीव प्रताप रूडी ट्रेंड और स्किल्ड पायलट हैं। उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है। उन्होंने 2007 में फ्लोरिडा में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद से लगातार विमान उड़ाते रहे हैं।

रूडी के पास विमान उड़ाने का लंबा एक्सपीरियंस है। वे अब भी इंडिगो की फ्लाइट उड़ाते हैं। इंडिगो में वे बतौर ऑनरेरी पायलट अपनी सेवाएं देते हैं। रूडी ने फरवरी, 2015 में बेंगलुरु में हुए एयर शो में पहली बार फाइटर प्लेन उड़ाया था। उन्होंने 40 मिनट तक सुखोई विमान उड़ाया, वे उसमें को-पायलट थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments