लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. बीजेपी कोटे के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस बीच अमनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कृष्ण कुमार मंटू बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं लेकिन अपनी पार्टी के कार्यालय ना जाकर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के दफ्तर पहुंच गए.
बता दें कि यहां जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता और नेताओं से वे मिले. इसके बाद यहां से उन्हें बीजेपी कार्यालय जाना था.
कृष्ण कुमार मंटू जैसे ही जेडीयू कार्यालय पहुंचे तो लोग हैरान रह गए. इस पर मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी अलग-अलग नहीं है. हम एनडीए का हिस्सा हैं. पहले हम जेडीयू में ही थे. जेडीयू के सभी साथियों से मेरा पुराना लगाव है. यही कारण है कि मैं पहले जेडीयू कार्यालय पहुंचा. उन्होंने कहा कि इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय जाएंगे.