लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसका समर्थन किया है. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए, एकदम मिलना चाहिए इसमें क्या है. हालांकि इस सवाल और जवाब के बीच एक बड़ी बात यह रही कि तेजस्वी यादव ने जवाब मुस्कुराते हुए दिया और नीतीश कुमार को अपने टारगेट पर भी लिया.
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर रखते हुए कहा कि नेता विरोधी दल के नाते हमने दो बार माननीय मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अगर नेता विरोधी दल कोई चिट्ठी पत्र लिखता है तो मुख्यमंत्री को इसका पत्र देना चाहिए, लेकिन वह न तो सदन में कुछ बोलते हैं, न बाहर ही कुछ बोलते हैं और न मीडिया में कुछ बोलते हैं, ये मुख्यमंत्री हैं कि क्या हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस राज्य में मुख्यमंत्री है भी नहीं है यह पता नहीं है. कौन मुख्यमंत्री हैं, यह अभी पता नहीं है. चार लोग पूरी सरकार चला रहे हैं, दो यहां (बिहार) हैं और दो वहां (केंद्र) हैं और यही लोग सरकार चला रहे हैं. इनको (सीएम नीतीश कुमार) समझाना चाहिए कि क्या हो रहा है. इस राज्य में छात्र रो रहे हैं, उन्हें देखने वाला कोई क्यों नहीं. मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोलते. न सदन में बोलते हैं न सदन के बाहर बोलते हैं. हमारे पत्र का जवाब तक नहीं देते हैं. यह लोकतंत्र है और उनको समझना चाहिए कि एक नेता विरोधी दल के पत्र का जवाब देना होगा.