लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव एम्स में भर्ती हैं. उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका बीपी उपर-नीचे हो रहा है. अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन बीपी और शुगर की परेशानी बढ़ी हुई है.
हालांकि हालत में तेजी से सुधार भी हो रहा है. वो खतरे से बाहर हैं. फिलहाल खाना-पीना खा रहे हैं. 11 अप्रैल को डॉक्टर तय करेंगे आगे क्या करना है. फिलहाल अभी अस्पताल में है और कुछ दिन और रहने की संभावना है. बीते चार अप्रैल को दिल्ली एम्स में आरजेडी सुप्रीमो के घाव का सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था उनकी पीठ और हाथ पर घाव था.
शुगर की वजह से वो ठीक नहीं हो रहा था और घाव बना हुआ था. ऑपरेशन के बाद उनकी हालत पहले से बेहतर है, उन्हें आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन अभी उनका बीपी कम ज्यादा हो रहा है, वो अभी एम्स के डॉक्टरों की पूरी निगरानी में हैं.
इससे पहले अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि वो स्वास्थ हो रहे हैं, रिकवर कर रहे हैं. वो अंदर से मजबूत हैं. जल्द ही ठीक हो जाएंगे.