HomeBiharकेके पाठक ने एक बार फिर शिक्षकों और पदाधिकारियों की बढ़ा दी...

केके पाठक ने एक बार फिर शिक्षकों और पदाधिकारियों की बढ़ा दी टेंशन, स्कूलों का समय बदला

लाइव सिटीज, पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर शिक्षकों और पदाधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के संचालन के लिए नया आदेश जारी किया है. गुरुवार (16 मई) से छात्रों को सुबह 6 बजे स्कूल में पहुंचना होगा. सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक स्कूल चलेगा. 12 बजे से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष की पढ़ाई होगी.

वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अफसरों को सुबह 6 बजे से पहले ही स्कूलों में जांच के लिए पहुंचने को कहा है. हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों की उपस्थिति 90 फीसद हो. अगर उपस्थिति कम होती है तो अधिकारी और शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी. शिक्षा विभाग के इस नए आदेश से अधिकारी और शिक्षक टेंशन में पड़े हैं कि सुबह-सुबह बच्चों की 90 फीसद उपस्थिति कैसे होगी?

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने नया टाइम टेबल निर्धारित करने के साथ ही इसकी जानकारी सारे डीईओ को पत्र भेजकर दी है. सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी. 16 मई से स्कूल के नियमित होते ही नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा जो 30 जून तक लागू रहेगा. भीषण गर्मी के चलते बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसको ध्यान में रख कर विभाग ने नए टाइम टेबल के अनुसार स्कूलों का संचालन कराने का निर्णय लिया है. यह नया टाइम सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल और संस्कृत विद्यालयों में लागू होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments