HomeBiharChhapra में Samrat Choudhary के “नचनिया” बयान पर Khesari Lal ने दिया...

Chhapra में Samrat Choudhary के “नचनिया” बयान पर Khesari Lal ने दिया जवाब, जानें क्या हुआ

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहा, तो खेसारी ने भी पूरे गर्व से जवाब दिया– “मैं कलाकार हूं, संगीत मेरा गर्व है।” छपरा की रैली में सम्राट चौधरी और खेसारी लाल यादव के बीच बयानबाज़ी ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है।

आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी के बयान का जवाब देते हुए कहा– “मैं 62 अनाथ बच्चों का पालन करता हूं, गरीबों की मदद करता हूं, नाचना शर्म नहीं, कला है। खेसारी लाल ने कहा कि सम्राट चौधरी पहले अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उनकी पार्टी ने आखिर चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है. इस तरह से खेसारी ने उल्टा सम्राट चौधरी पर ही सवाल खड़ा कर दिया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी को बड़ा भाई भी बताया.

खेसारी लाल यादव ने कहा, सम्राट भैया बड़े भाई जैसे हैं. मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए. वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं. लेकिन ना ही मेरी परवरिश और ना ही संस्कार ऐसे हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत बोलूं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments