HomeBiharतेजस्वी यादव से मिले खेसारी लाल, कहा- 'हम चुनाव लड़ने के लिए…'

तेजस्वी यादव से मिले खेसारी लाल, कहा- ‘हम चुनाव लड़ने के लिए…’

लाइव सिटीज, पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे बड़े भाई का आशीर्वाद लेने के लिए आए थे. एक सवाल पर कहा कि हम चुनाव लड़ने के लिए नहीं आए थे, जो प्यार है वो प्यार जताने आए थे. ऐसे ही भैया से मिलने आए थे. चाचा (लालू) का हालचाल लेने आए थे

खेसारी लाल ने कहा कि हम हीरो में सही हैं, ऐसे ही गर्दा उड़ा रहे हैं.” बिहार में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर मीडिया से कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार के लिए बेहतर हो. जो बेहतर करे उसके साथ आप लोग रहिए. उन्होंने कहा कि जनता बताएगी कि कौन बेहतर कर सकता है. हम अपने क्षेत्र में अच्छी फिल्में कर रहे हैं, अच्छे गाने गा रहे हैं, हम जहां हैं वहां बेहतर कर रहे हैं

खेसारी लाल से मीडिया ने सवाल किया कि आपको लगता है कि तेजस्वी यादव एक अच्छे युवा नेता हैं? इस पर कहा कि बिल्कुल हैं. ये लोगों को ज्यादा समझ आता होगा क्योंकि मैं तो मुंबई रहता हूं. इस सवाल पर कि आपके सीनियर लोग बीजेपी में हैं आप कब आरजेडी का दामन थामेंगे? इस पर कहा, “कौन कहां है इससे मतलब नहीं है. मैं हर जगह हूं. हर आदमी का सम्मान करता हूं. जहां मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं वहां के लिए 24 घंटे हाजिर हूं.” 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments