लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के संबंध में दिए गए विवादास्पद बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने उन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जो शोषण, झूठ बोलने और अपने बच्चो की झूठी कसम तक खा लेते हैं वे अगर बिहार और यूपी के लोगो के बारे में अपशब्द बोल रहे है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। केजरीवाल की नौटंकी चुनाव के निकट आते ही शुरू हो जाती है। चुनाव के निकट आते ही कभी वे किसी झुग्गी झोपड़ी में जा कर सो जाते है या कभी पूर्वांचल के लोगों के सबसे बड़े हितैषी होने का दावा करते है, ऐसे में आने वाले चुनाव को देखकर अगर वे इस बार बिहार और यूपी के लोगो के बारे में अपशब्द बोल रहे है तो इसमें कोई नई बात नहीं है। दिल्ली की जनता अब उन्हें और उनकी पार्टी को अच्छी तरह से समझ गई है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में दिखेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में यह मौलिक अधिकार प्राप्त है कि भारत का नागरिक देश के किसी भी राज्य में जाकर रह सकता है और जीविकोपार्जन कर सकता है। कोई ऐसा करने से उन्हें रोक नहीं सकता है । अब केजरीवाल जी के दिए गए मूर्खतापूर्ण बयान को सुनकर अब ये साफ़ हो गया है की कि संविधान विरोधी कौन है?
सिन्हा ने कहा कि हम बिहार और यूपी के लोग जब आजीविका हेतु किसी राज्य में रहते है तो वहां की अर्थव्यवस्था में सहयोग ही करते हैं। सच तो यही है कि चाहे बड़े से बड़ा कल-कारखाना हो, सार्वजनिक परिवहन या सरकारी कार्यालय, बिना बिहार और यूपी के लोगो के सहयोग से एक दिन भी चला पाना मुश्किल है । बिहार और यूपी के लोग ईमानदारी से मेहनत और मजदूरी करने में विश्वास रखते हैं धोखा और फरेब में नहीं |
अरविंद केजरीवाल हिम्मत दिखाए, संकल्प ले कि विधानसभा चुनाव में वह पूर्वांचल के लोगों का वोट नहीं लेंगे और अपनी पार्टी से पूर्वांचल के उम्मीदवार भी नहीं उतारेंगे।सिन्हा ने केजरीवाल को आगाह करते हुए कहा कि अगर आप यूपी और बिहार वाले को दिल्ली से निकालने का सपना देख रहे है तो जाग जाइए वरना अगर हम बिहार और यूपी के लोगो ने सपना देख लिया तो आपको छठी का दूध याद आ जाएगा क्योंकि पूर्वांचल के लोग जो ठान लेते है उसे पूरा करके ही दम लेते है।