HomeBiharकिशनगंज से 40 KM दूर कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर,...

किशनगंज से 40 KM दूर कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

लाइव सिटीज, पटना: आज सुबह बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जहां एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. इसको लेकर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव अभियान जारी है.

किशनगंज से महज 40 किलोमीटर दूर यह ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, इस हादसे के बाद कटिहार और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्प लाइन नंबर-7542028020 और कटिहार में हेल्पलाइन नंबर- 9002041952 और 9771441956 है. इसके अलावे हेल्प डेस्क नंबर- 033-23508794, 033-23833326, स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805 पर संपर्क किया जा सकता है.

रेल मंत्री ने कहा कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments