HomeBiharमुजफ्फरपुर में जूनियर इंजीनियर की हत्या, घर में घुसकर चाकू गोदा

मुजफ्फरपुर में जूनियर इंजीनियर की हत्या, घर में घुसकर चाकू गोदा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मुजफ्फरपुर में एक जूनियर इंजीनियर की हत्या कर दी गई. चोरी करने के लिए घर में घुसे चोरों ने विरोध करने पर कनीय अभियंता मो. मुमताज को चाकू से गोदकर मार डाला. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर की है. 

बताया जाता है कि चोरी करने की नीयत से चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे थे. घटना के वक्त घर में मो. मुमताज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में सो रहे थे. मुमताज ने जब लूटपाट का विरोध किया तो चोरों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया

घटना सुबह 3 से 4 बजे के करीब की है. शव को देखने से लग रहा था कि चाकू से कई बार वार किए गए होंगे. मो. मुमताज वैशाली जिले के देढूआ गांव के रहने वाले थे. माड़ीपुर में किराए के मकान में रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही मुमताज के परिजन पहुंचे. सूचना मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस भी पहुंची. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार भी पहुंचे. मृतक की पत्नी और बच्चों से पूछताछ की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments