लाइव सिटीज, गया: होली के दिन पटना में अपने आवास पर सिपाही को डांस करने के लिए मजबूर करने पर आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव की किरकिरी हो रही है. कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इसको लेकर लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लालू-राबड़ी राज के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि पिता की राह पर ही बेटे भी चल रहे हैं, इसमें आश्चर्य की क्या बात है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह की धमकी तेजप्रताप ने सिपाही को दी है, वह उनको विरासत में मिली है. यह लोग गलत काम के लिए जाने जाते हैं. उनके पिता के राज में एक अणे मार्ग में क्या होता था, यह सब लोग जानते हैं. मांझी ने कहा कि तेजप्रताप के पिता ने भी एक बार कहा था, जो आप लोग को याद होगा कि तुम यह काम करो नहीं तो पंखे से लटका दूंगा.
जीतनराम मांझी ने कहा कि एक समय आया था जब तेजप्रताप यादव के पिताश्री (लालू यादव) ने कहा था कि तुम यह काम करो नहीं तो पंखा में लटका देंगे एक आईएएस अफसर को. डेमोक्रेसी में इसका कहीं कोई जगह है क्या? लेकिन उन लोग इसी के लिए जाने जाते हैं. बिहार की जनता सजग है, किसी भी हालत में सत्ता में नहीं आने देंगे.