लाइव सिटीज, पटना: लंबे इंतजार के बाद आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा. केंद्र की मोदी सरकार नंबर जुटाने में लगी है और साथी दलों को साधने की कोशिश में जुटी है. बिहार से नीतीश कुमार और चिराग पासवान के अलावे जीतनराम मांझी जैसे सहयोगियों ने समर्थन की घोषणा कर दी है. इस बीच मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार के इस फैसले के साथ खड़े हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो लोग इसको लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उसको आज हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है.
हम संरक्षक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 आज लोकसभा में पेश होगा. यह विधेयक कई राजनीतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा. जो दल मुसलमानों को भड़का रहे थे, उनको मोदी सरकार करारा जवाब देने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने साफ किया कि मोदी सरकार किसी भी तबके के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं करती है. सभी समुदाय का पूरा ख्याल रखा जाता है. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वक्फ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा, उस दिन देश के हर मुसलमान भी बोलेंगे ‘मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है