लाइव सिटीज, पटना: इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनावका माहौल गरमा गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव को जब भैंस नहीं पटक सका तो बीजेपी क्या करेगा. तेजस्वी यादव के इस ब्यान पर उन्होंने कहा कि यही गंवारी ही भाषा बोलेंगे. भैंस को पटकना और यहां पटकने फर्क है ना. इमामगंज से तो लगातार पटका रहे हैं. पहले 2015 में पटकाए फिर 2020 में पटकाए और अब 2024 में भी पटकाने जा रहे हैं.
तेजस्वी के 17 महीने वाले बयान पर की उन्होंने रोजगार और नौकरी दी है. मांझी इस पर आग बगुला हो गए और कहा की इतना भी ज्ञान नहीं है. वह सीएम थे क्या? इतना भी संविधान पता नहीं है कि मुख्यमंत्री ही कार्य करता है. आज सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री है तो क्या वह सब कर रहे हैं. जनता इतनी मूर्ख है क्या कि बस मुख्यमंत्री के कामकाज को नहीं जानती. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बनाने में लगे हैं.
मांझी ने राजद के प्रत्याशी पर निशान साधते हुए कहा की इमामगंज विधानसभा छेत्र से राजद वाला नौ महीने में क्या कर लेगा. यहां की जनता के लिए दीपा मांझी के ससुर, पति और मां गारंटी हैं. दीपा के ससुर केंद्रीय मंत्री, पति राज्य सरकार में मंत्री और उसकी मां विधायक है. इससे बड़ी और क्या गारंटी हो सकती है. यहां विकास होगा दूसरा तो नौ महीने में कुछ नहीं कर सकेगा. राजद वाले सिर्फ हंगामा करते हैं, हम विकास और शांति का माहौल स्थापित करते हैं.