HomeBiharदशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर जीतन राम मांझी ने श्रद्धा सुमन अर्पित...

दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर जीतन राम मांझी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया , नीतीश पर साधा निशाना

लाइव सिटीज , गया : बिहार के गया में दशरथ मांझी महोत्सव का आयोजन कराया गया. महोत्सव में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए . श्रवण कुमार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई . वहीं दूसरी तरफ मांझी ने सीएम नीतीश पर जमकर निशानी साधा. मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सुखाड़ की समस्या को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरा नहीं करना चाहते. जिससे अंडर ग्राउंड वाटर सूख रहा है.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी जबसे एनडीए में शामिल हुए है उसके बाद नीतीश पर निशाना साधने से नहीं कतराते है. बता दें कि गया के गहलोर में आयोजित पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मांझी ने नीतीश पर जमकर कटाक्ष किया . मांझी ने कहा कि बिहार में नीतीश ने उल्टी गंगा बहाई है. नीतीश सुखाड़ की समस्या को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं को पूरा नहीं करना चाहते. जिससे अंडर ग्राउंड वाटर सूख रहा है.

मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तर्पण का पानी उल्टी गंगा बहाकर लाने का काम किया है, लेकिन जो वर्तमान की स्थिति है, वह हमें आने वाली बड़ी समस्या को दिखा रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि अब भी समय है. सोन से नहर निकालकर बिथो बांध को पूरा करें. जिससे मगध के क्षेत्र को काफी लाभ होगा. दशरथ बाबा की भी यही सोच थी और वह भी इस कल्याणकारी काम को पूरा होते देखना चाहते थे. हालांकि नीतीश कुमार इस योजना पर अमल ही नहीं करना चाहते हैं.

बता दें कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि पर मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत अन्य लोगों ने उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था . साथ ही पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इस मौके पर बाबा दशरथ मांझी के द्वारा किए गए काम को अविस्मरणीय बताया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments