लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में बिहार से हम पार्टी के सांसद जीतन राम मांझी को कैबीनेट मंत्री बनया गया था. अब नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें एमएसएमई विभाग मिला है.
बता दें कि बिहार में एनडीए ने 30 सीटों पर कब्जा जमाया था. इसमें से जेडीयू और बीजेपी के खाते में 12-12 सीटें गई थी. जबकि चिराग पासवान के एलजेपी (आर) ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं गया से जीतन राम मांझी सांसद बने थे.