लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में गणेश जी की सवारी चूहा एक बार फिर महत्वपूर्ण हो गया है। सच कहें तो इस मुद्दे पर सियासी खलबली मच गई है। चूहे को लेकर तेजप्रताप यादव के एक बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी आमने सामने आ गए हैं।
जीतनराम मांझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने लिखा है- “हम मुसहर परिवार के लोग हैं, और हम गर्व से कहतें हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं। इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता। वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहाँ कोई “चूहा” ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे यहाँ भेज दें हम “दो मिनट” में उसे देख लेंगें।”
आपको बता दें कि तेजप्रताप ने कहा था कि जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी के आवास का चूहा मेरे घर में आकर उत्पात मचाता है। इस बयान पर जीतनराम मांझी ने लालू मांझी भी इस जंग में हम सुप्रीमो के पक्ष में कूद पड़े हैं।