HomeBiharजहानाबाद NEET छात्रा मौत मामला: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से...

जहानाबाद NEET छात्रा मौत मामला: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिले, DGP को जल्द खुलासे का निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: नीट छात्रा की संदिग्ध मौत से जुड़ी बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है। जहां मृतका के परिजनों से मिलने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम पहुंच गये। उन्होंने मृतका की मां और पिता से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया। विजय कुमार सिन्हा ने वही से बिहार के डीजीपी को फोन लगाया और जल्द से जल्द खुलासा किये जाने की बात कहा

मृतका के परिजनों से मुलाकात कर विजय कुमार सिन्हा ने न्याय का भरोसा दिलाया। विजय सिन्हा को देखते ही मृतका की मां फूट-फूटकर रोने लगी जिसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि माता जी धैर्य रखिए सजा हम जरुर दिलाएंगे..मृतका के साथ इंसाफ होगा और पापियों को सजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो पाप किया है उसको नहीं छोड़ेंगे।

मृतका के परिजनों से मिलने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मृतका के परिजनों को न्याय मिलेगा। जो दोषी होगा पूरी तरह से इसकी सत्यता को उजागर किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस मामले की पूरी जांच हो रही है। मामले का उजागर बहुत जल्द होगा। हर बिंदुओं पर जांच किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पूरी तरह से डीजीपी और गृह मंत्री से बात कर कहा है कि यह एक व्यक्ति और एक बच्ची का मामला नहीं बल्कि यह बिहार की बेटी और उसकी अस्मिता का मामला है। इस तरह के दरिंदों को माफ नहीं किया जाएगा। अगर यह पुष्टी हो जाती है कि रेप के बाद हत्या हुई है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे जो भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। मामले की छानबीन पूरी तरह की जा रही है। अभी हम परिवार से मिले हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments