लाइव सिटीज, पटना: जे.ई.ई. एडवांसड 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा। संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया की 836 विद्यार्थियों ने जे.ई.ई एडवांसड 2024 में सफलता पाई। संस्थान से टाॅप परर्फोमर्स में राज ने ऑल इंडिया रैंक 136, नकुल ने ऑल इंडिया रैंक 433, यशवर्धन ने आॅल इंडिया रैंक 611, आदिल ने आॅल इंडिया रैंक 790 एवं शुभांकर ने ऑल इंडिया रैंक 1069 हासिल किया है।
जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली को दिया। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है एवं परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है।
जायसवाल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का जे.ई.ई. एडवांसड 2024 का परिणाम संतोषजनक नही रहा उन्हें हताश व निराश नही होना चाहिए। उन्हें पूरे विशवास के साथ एक और प्रयास करना चाहिए। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा जे.ई.ई. (मेन एवं एडवांसड) 2025 हेतु नया टारगेट बैच 13 एवं 20 जून 2024 से प्रारंभ किया जायेगा।
मेंटर्स एडुसर्व में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6ठवीं से 12वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति दी जा रही है। मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क रहना एवं निःशुल्क खाना प्रदान की जा रही है। नये बैच 13 जून 2024 से प्रारंभ किया जायेगा।