लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी ललन प्रसाद ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उप मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित एनडीए के अन्य नेताओं की मौजूदगी में ललन प्रसाद ने विधानमंडल पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. 23 जनवरी को इस सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग है.
नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ललन प्रसाद बाहर आए और अपने समर्थकों का उन्होंने अभिवादन किया. इस मौके पर ललन प्रसाद ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जिस समाज (अतिपिछड़ा) से वो आते हैं वहां आज भी बहुत सारे लोग संविधान से अवगत नहीं हैं. नीतीश कुमार बिहार में जो लागू कर रहे हैं उसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है.
आगे उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के कामों को गांव-गांव तक ले जाऊंगा. परचम लहराएंगे. सारी दुनिया देखेगी. मेरे जैसे नौजवान साथी को मौका दिया. बनिया समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मान दिया है.” 52 वर्षीय ललन प्रसाद शेखपुरा जिले के सुजावलपुर गांव के रहने वाले हैं. 1994 से आज तक वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़े हुए हैं
आपको बता दें कि राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मिमिक्री करने आरोप लगा था. इसे लेकर विधान परिषद की आचार समिति ने बड़ा फैसला लिया था. जुलाई 2024 में सभापति को आचार समिति अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसमें एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. सभापति ने सुनील सिंह को माफी मांगने का विकल्प दिया लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद सभापति ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी.