लाइव सिटीज, पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी हो सकती है. उन्होंने खुद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और खरमास बाद जवाब मिलने की बात कही थी लेकिन अब केंद्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का बेड़ा गर्त करने वाले ऐसे नेताओं के लिए पार्टी में जगह नहीं है.
आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि ये (आरसीपी) वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 74 से 42 सीट पर ला दिया था. बिहार की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से 85 पर पहुंचा दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब पार्टी को वैसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है.
ललन सिंह ने कहा कि कौन, इन सब का कहीं कोई स्थान नहीं है. 72 से 42 पर पहुंचा दिए थे. इस पार्टी के जो समर्पित कार्यकर्ता हैं और बिहार की जनता ने फिर से नीतीश कुमार जी को 42 से 85 पर पहुंचा दिया. तो 72 से 42 पर पहुंचाने वाले पार्टी में क्या करेंगे आके?”
वहीं, जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के जेडीयू के साथ दोबारा जुड़ने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते कहा कि प्रशांत किशोर तो वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे. अगर जेडीयू को 25 से अधिक सीट आई तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे तो क्या अभी भी वो (पीके) राजनीति कर रहे हैं? हम वैसे लोगों को न तो पहचानते हैं और न ही उनकी कोई जरूरत है
