HomeBiharराबड़ी देवी के आवास को लेकर JDU का बड़ा आरोप, जानें नीरज...

राबड़ी देवी के आवास को लेकर JDU का बड़ा आरोप, जानें नीरज कुमार ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: पटना के 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास को लेकर सियासत तेज हो गई है. जदयू ने इस सरकारी आवास को खाली करने में हो रही देरी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि आवास परिसर में कई तहखाने बनाए गए हैं, जिनमें रुपया, जमीन के दस्तावेज और आभूषण छुपाकर रखे गए हैं. उनका कहना है कि इन्हीं तहखानों से सामान निकालने के कारण आवास खाली करने में देर हो रही है.

नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि सामान रात के अंधेरे में शिफ्ट किया जा रहा है. वजह यह बताई गई कि बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और दिन में सब कुछ कैमरे में कैद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ साफ है तो रात में ही सामान क्यों निकाला जा रहा है. जदयू का कहना है कि यह पूरा मामला संदेह पैदा करता है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

जदयू प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आवास परिसर से पौधे और गार्डन का सामान चोरी करके ले जाया गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चारा से पेट नहीं भरा तो अब पौधा चोरी कर रहे हैं. नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि जब लालू परिवार पटना में मौजूद ही नहीं है, तो फिर किसकी अनुमति से सरकारी परिसर से पौधे हटाए गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments