लाइव सिटीज, मोकामा: बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। अनंत सिंह फिलहाल वीणा देवी और पीयूष प्रिर्यदर्शी से आगे चल रहे हैं। यह हॉट सीट है, जहां जेडीयू के अनंत सिंह, आरजेडी की वीणा देवी और जन सुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी हार-जीत वाले मुख्य मुकाबले में हैं।
सब इस बात पर भी गौर करेंगे कि पीयूष प्रियदर्शी खुद रेस में आगे आते हैं या अनंत सिंह और वीणा देवी में से किसी को नुकसान पहुंचाते हैं। मोकामा में पहले चरण में 6 नवंबर को 64 प्रतिशत मतदान हुआ था
शुरुआती रुझानों में जेडीयू के अनंत सिंह वीणा देवी और पीयूष प्रियदर्शी को पछाड़ते हुए लगातार आगे चल रहे हैं।
