HomeBiharRJD-कांग्रेस की 'माई बहिन मान योजना' पर JDU का तंज, जानें क्या...

RJD-कांग्रेस की ‘माई बहिन मान योजना’ पर JDU का तंज, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी ने ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत 2500 रुपये प्रति महिलाओं को देने की घोषणा की है. वहीं अब कांग्रेस की तरफ से भी ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत 2500 रुपये देने का ऐलान हुआ है. आरजेडी और कांग्रेस की तरफ से आधी आबादी को लेकर जिस प्रकार से घोषणा हो रही है, उसको लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने महागठबंधन पर तंज कसा है.

बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कांग्रेस की महिलाओं को लेकर की गई घोषणा पर तंज कसते हुए कहा चुनाव से पहले सभी दल अपनी अपनी योजना की घोषणा करते हैं लेकिन जब उनकी सरकार थी, तब ये लोग महिलाओं को क्यों नहीं राशि दी? नीतीश कुमार जितनी योजना चला रहे हैं, उससे अधिक राशि महिलाओं को मिल रही है. इस सवाल पर कि क्या एनडीए भी महिलाओं को राशि देने की योजना शुरू कर सकती है? विजेंद्र यादव ने कहा कि अभी एनडीए में यह तय नहीं हुआ है, जब तय होगा तो बताएंगे.

मंत्री ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब क्यों नहीं योजना लागू की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो महिलाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसलिए राजद और कांग्रेस की इस योजना से कुछ नहीं होने वाला है. महिलाएं तो नीतीश कुमार के साथ है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments