HomeBiharआज दिल्ली में JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, ले सकते हैं बड़ा...

आज दिल्ली में JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

लाइव सिटीज, पटना: आज दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद जनता दल यूनाइटेड की यह बेहद महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. सब की नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी है. जहां वह बड़े फैसले लेकर सबको चौंका सकते हैं. चर्चा है कि पूर्व आईएएस मनीष वर्मा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा है.

इसके अलावे राज्यसभा सांसद संजय झा का भी कद बढ़ाया जा सकता है. आपको बताएं कि 30 अक्टूबर 2003 को जनता दल यूनाइटेड का गठन हुआ था. हालांकि पहले पार्टी का नाम जनता दल था.

जनता दल यूनाइटेड का गठन 30 अक्टूबर 2003 को हुआ था. जेडीयू पार्ची 21 साल की हो चुकी है. जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव, आरसीपी सिंह, ललन सिंह और नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. आज माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अपनी जगह किसी को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं. जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा, वह नीतीश कुमार के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments