HomeBiharJDU नेता संजय झा ने CM नीतीश को लेकर किया बड़ा दावा,...

JDU नेता संजय झा ने CM नीतीश को लेकर किया बड़ा दावा, जानें क्या

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुटी नजर आ रही है. एनडीए और महागठबंधन द्वारा अपनी-अपनी जीत का दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच  जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की प्रतिक्रिया आई है.

उन्होंने कहा कि दलितों के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है. 2005 के बाद दलितों के लिए नीतीश कुमार ने कई ऐसे फैसले लिए जिनसे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. आर्थिक सामाजिक तौर पर भी दलित काफी मजबूत हुए.

उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. असली स्वर्णिम काल बिहार का अब आया है. आने वाले 5 साल में बिहार तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा. डबल इंजन सरकार का फायदा बिहार को मिल रहा है. एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. बिहार को बैक गियर में नहीं टॉप गियर में लेकर जाना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments