HomeBiharJDU को लगा झटका, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल RJD में शामिल

JDU को लगा झटका, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल RJD में शामिल

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे और पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल को आरजेडी में शामिल हो गए. आरजेडी से ही वे जेडीयू में गए थे. अब घर वापसी हो गई है. मंगनी लाल मंडल अति पिछड़ों के बड़े नेता हैं.

प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर मंगनी लाल मंडल ने कहा कि मैं अपने पुराने घर लौट आया हूं. लालू यादव हमारे नेता हैं. हमारे पुराने सहयोगी हैं. लालू ने अपने कार्यकाल में सामाजिक न्याय को शक्ति प्रदान की. मैं पांच साल जेडीयू में था. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया, लेकिन मुझसे काम नहीं लिया गया. जेडीयू में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है.

मंगनी लाल मंडल ने कहा कि बिहार में जातीय गणना महागठबंधन सरकार में हुई. आरक्षण का दायरा 65% किया गया. तेजस्वी के कारण यह सब हुआ. इसके बाद कोर्ट (हाईकोर्ट) ने 65% आरक्षण को रद्द कर दिया. नीतीश कुमार ने क्यों नहीं संविधान की नौवीं अनुसूची में इसे डलवाया? उन्होंने कहा कि जेडीयू और बिहार को सिर्फ तीन आदमी चला रहे हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments