लाइव सिटीज, पटना: आज रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह समेत 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाए गए हैं. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. 10 जुलाई को रुपौली में वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक 52.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
वहीं, 2020 चुनाव में 61.19 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. आपको बताएं कि पूर्व विधायक बीमा भारती के कारण यह सीट खाली हुई है. उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था.
रुपौली उपचुनाव के लिए वोटों की गिनता जारी है. पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल 2433 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में उनको 6588 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह को 4155 मत मिले हैं. वहीं, 2359 वोटों के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं.
रुपौली में जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड के बाद कलाधर मंडल को 12132 वोट मिले हैं, जबकि शंकर सिंह को 6573 और बीमा भारती को 6365 मत मिले हैं. इस तरह कलाधर मंडल 5559 वोटों की लीड के साथ पहले स्थान पर हैं.