लाइव सिटीज , पटना: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने ऐलान किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. हर सीट के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान पीके ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी टिकट बेचने का काम नहीं करती, बल्कि एक तय प्रक्रिया अपनाती है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वालों को 21 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह राशि किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए बड़ी बात नहीं है. हालांकि, फीस भरने का मतलब यह नहीं कि आवेदक को टिकट की गारंटी मिल जाएगी.
पीके ने समझाया कि जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार चयन प्रणाली में जनता की भागीदारी सबसे अहम है. जिस उम्मीदवार को जनता चुनेगी, वही पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेगा. किस सीट से कौन उम्मीदवार खड़ा होगा, यह जनता के फैसले से तय होगा.