लाइव सिटीज, भोजपुर: बिहार विधानसभा के बीच भोजपुर के आरा में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच आरा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विजय गुप्ता के काफिले पर हमला कर दिया गया. यह हमला जनसंपर्क अभियान के दौरान किया गया. जानकारी के अनुसार पिरौटा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.
डॉ. विजय गुप्ता बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान पर निकले थे. जैसे ही उनका काफिला पिरौटा गांव पहुंचा, नशे में धुत एक युवक ने अचानक स्कॉर्पियो पर ईंट–पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे गाड़ी का शीशा टूट गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के दौरान प्रत्याशी विजय गुप्ता दूसरी गाड़ी में मौजूद थे, जिससे किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई. हमले के बाद मौके पर अफरा–तफरी का माहौल बन गया. बताया जाता है कि युवक गाड़ी पर चढ़कर गाली–गलौज करते हुए राजनीतिक दल का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने लगा. ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को हटाया. हालांकि उस दौरान कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा.