HomeBiharजयचंदो ने बेदखल करवा दिया, पर जनता मालिक; इमोशल हुए तेज प्रताप

जयचंदो ने बेदखल करवा दिया, पर जनता मालिक; इमोशल हुए तेज प्रताप

लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) से निकाले जाने के बाद अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल(जजेडी) गठित कर चुनाव लड़ रहे तेज प्रताव यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि जयचंदों की साजिश से उन्हें राजद से बाहर कर दिया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि असली मालिक जनता है। उन्होंने बहुरूपिया कहकर राजद नेताओं पर निशाना साधा। तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच सियासी टकराव अब खुलकर सामने आ गया है।

प्रताप यादव ने कहा कि हमने जिन्हें आगे बढ़ाया उन्हीं में से कुछ जयचंद निकल गए। उन्होंने मुझे पार्टी और परिवार से बाहर करने की साजिश रच दी। लेकिन आप लोग असली मालिक हैं। आपके बीच आकर लगा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिताजी(लालू यादव) कहते थे कि जब भी मन विचलित हो तो जनता मालिक के बीच चले जाना। ऐसा करते रहे और आप सब की ताकत मिल गई। आज हम आपके बीच हैं तो कोई चिंता नहीं है। आप लोगों के बीच हमारे प्रकाशवीर हैं। इन्हें आशीर्वाद दीजिए। आप हमारे मालिक और भगवान हैं। हर हताशा, निराशा से आपके बीच आकर शांति मिल जाती है। प्रकाशवीर जी को आप लोग आशीर्वाद देकर आगे बढ़ा दीजिए।

मां राबड़ी देवी से जब तेज प्रताप को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेटा के नाते आशीर्वाद है। पर अलग पार्टी होने के कारण उनके लिए चुनाव प्रचार में नहीं जा सकते। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर मॉल में तेजस्वी और तेज प्रताप एक दूसरे के सामने आ गए। दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments