HomeBiharIPS जेपी सिंह और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे जन सुराज में शामिल

IPS जेपी सिंह और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे जन सुराज में शामिल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज को मजबूत करने के लिए एक बड़ा दांव चला है. शुक्रवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व ADGP डॉ. जेपी सिंह और भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व अभिनेता रितेश पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

हिमाचल कैडर के 2000 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने समय से पहले VRS लेकर सबको चौंका दिया. 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले सिंह ने अब बिहार की राजनीति में उतरने का निर्णय लिया है. कांगड़ा, चंबा, सिरमौर जैसे जिलों में SP और कमांडेंट रहते हुए प्रशासनिक दक्षता और संकट प्रबंधन में उन्होंने विशेष पहचान बनाई.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गायिकी और अभिनय से लोकप्रियता बटोरने वाले रितेश पांडे भी अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे. युवाओं में उनकी गहरी पैठ को देखते हुए जन सुराज पार्टी को उम्मीद है कि रितेश की मौजूदगी पार्टी की जनप्रियता को बढ़ाएगी. रितेश का यह कदम भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में आ रहे अन्य सितारों जैसे मनोज तिवारी और रवि किशन की याद दिलाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments