HomeBiharस्कूल वैन से गिरकर मासूम छात्र की दर्दनाक मौत, सिर पर आई...

स्कूल वैन से गिरकर मासूम छात्र की दर्दनाक मौत, सिर पर आई थी गंभीर चोट, ड्राइवर फरार

लाइव सिटीज, दरभंगा : जिले में दर्दनाक हादसे की खबर है. सदर थाना क्षेत्र के लोआम गांव स्थित अमन एकेडमी स्कूल की वैन से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि स्कूल से करीब 6 छात्रों को लेकर वैन घर लौट रही थी. इसी दौरान एन एच 27 पर सीता पेट्रोल पंप के पास बस को मोड़ पर टर्न लेने के दौरान  वैन के अंदर से एक छात्र टूटे गेट से बाहर गिर गया

गिरते ही सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. छात्र की पहचान मो. चमन के बेटे मो. समर के रूप में हुई है जो तीसरी क्लास में पढ़ता था. वहीं, घायल छात्रों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अन्य बच्चों को बाइक से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. इधर स्थानीय लोगों के अनुसार घटना को बाद स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद जब किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया तो आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments