HomeBiharबिहार में JDU नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में बाइक...

बिहार में JDU नेता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, CCTV में बाइक से भगाते दिखे अपराधी

लाइव सिटीज, मुज़फ़्फ़रपुर: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियार से लैस हो कर पहुंचे दो अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। अपराधियों ने इस दौरान में करीब आधा दर्जन फायरिंग किया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले की है।

घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि जदयू नेता पप्पू सिंह अपने एक रिश्तेदार के साथ कार से घर पर पहुंचे थे। वह जैसे ही अपने घर के गेस्ट रूम में प्रवेश करने लगे, उसी समय एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। लगातार हो रही गोली की आवाज सुन कर जदयू नेता पप्पू सिंह दूसरे घर में जा छिपे। अपराधी इस दौरान उनके घर के खिड़की, बुलेट बाइक और दरवाजे पर फायरिंग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments