HomeBiharभारत ने एक अनमोल रत्न खो दिया', रतन टाटा के निधन पर...

भारत ने एक अनमोल रत्न खो दिया’, रतन टाटा के निधन पर CM नीतीश और तेजस्वी ने जताया दुख

लाइव सिटीज, पटना: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है. 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल मेंं अंतिम सांस ली. उनके निधन से देश में शोक का माहौल है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत तमाम दलों के नेताओं ने दुख जताया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘भारत ने एक अनमोल रत्न खो दिया. प्रसिद्ध उद्योगपति और पद्म विभूषण से सम्मानित श्री रतन टाटा जी की निधन की खबर अत्यंत दुःखद और असहनीय है. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही अपनी विनम्रता, दयालुता और समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्हें आम लोगों से भी भरपूर प्रेम मिला है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान दें और दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें. ॐ शांति!’

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मानवीय मूल्यों व परोपकार में गहरी आस्था रखने वाले बड़े उद्योगपति, विजनरी लीडर, ईमानदारी, नैतिकता, दयालुता और सद्भावना की मिसाल श्री रतन टाटा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. वो ऐसे उद्योगपति थे, जो हमेशा औरों के लिए जिए. उन्होंने अनुकरणीय जीवन जिया. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments