लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार में निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा का आज 11 वां दिन है. बुधवार को यात्रा की शुरुआत दरभंगा के गंगवारा महावीर स्थान से हुई. सुबह 10:30 बजे एनएच-57 स्थित शाही दरबार के पास मुख्यमंत्री एमके स्टालिन यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर में जारंग हाई स्कूल में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस दौरान 15 मिनट के अपने भाषण में जहां एक ओर बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा. वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ भी की. यहां तक कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की अग्रिम बधाई भी दे डाली.
एमके स्टालिन ने कहा कि बिहार का नाम आते ही लालू यादव याद आते हैं. करुणानिधि और लालू यादव घनिष्ठ मित्र रहे. कितने ही मुकदमे और विपरित परिस्थितियां आयी लेकिन भाजपा से डरे बिना डटे रहने के कारण ही लालू प्रसाद यादव देश के बड़े नेताओं में से एक हैं. उनके पदचिह्नों पर पुत्र तेजस्वी यादव संघर्ष कर रहे हैं.
एमके स्टालिन ने आगे कहा कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने लोकतंत्र और समाजवाद की आवाज बुलंद की और जनता को संगठित किया. वही कार्य मेरे प्रिय भाई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यहां कर रहे हैं. जहां वह जाते हैं वहां जनता सागर की तरह उमड़ आती है. मैंने वो दृश्य देखा जिसमें तेजस्वी यादव गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और राहुल गांधी उसमें सवार होकर यात्रा कर रहे थे. इन दोनों की बाइक यात्रा भी मैंने देखी.