HomeBiharCM नीतीश की यात्रा पर निर्दलीय MLC महेश्वर सिंह का तंज, कहा...

CM नीतीश की यात्रा पर निर्दलीय MLC महेश्वर सिंह का तंज, कहा – आजकल राजा की दिमागी हालत ठीक नहीं…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित टिप्पणी कर दी है. सीएम नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर तंज कसते हुए एमएलसी महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री की दिमागी हालत को सही नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि नहर में पानी नहीं है. किसानों के पास बीज नहीं है. जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिये कोई जगह नहीं हैं, लेकिन सूबे के राजा यात्रा पर निकल रहे हैं. एमएलसी महेश्वर सिंह इतने पर भी नहीं रुके, उन्होने मुख्यमंत्री के दिमागी हालात पर भी कुछ ऐसा बोल दिया है जो अब वायरल हो गया है.

उन्होंने कहा कि आजकल राजा की दिमागी हालात ठीक नहीं है. वो गड़बड़ा गए हैं. आजकल उनका व्यवहार खराब हो गया है. मोतिहारी के ढाका में आयोजित पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय मोतिउर रहमान के पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर जनप्रतिनिधि भवन का उद्घाटन करने पहुचे निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. विधान परिषद महेश्वर सिंह कहा कि नीतीश कुमार ने जमीन सर्वे के नाम पर पूरे बिहार को गृहयुद्ध में झोंक दिया है.

बता दें कि माहेश्वर सिंह 2022 में एमएलसी बने थे. उन्होंने पूर्वी चंपारण विधान परिषद सीट से राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बब्लू देव को 217 मतों से पराजित किया था. पहली वरीयता के मतों की गिनती में माहेश्वर सिंह ने 2001 मत प्राप्त किया था जबकि राजेश रौशन उर्फ बब्लू देव को 1894 मत मिले थे. वहीं तीसरे स्थान पर निवर्तमान विधान पार्षद भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता रहे थे. माहेश्वर सिंह को कांग्रेस, जाप, वीआईपी और बसपा का समर्थन मिला था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments