HomeBiharनिर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत तय, 11वें राउंड में 6838 वोट...

निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत तय, 11वें राउंड में 6838 वोट से आगे

लाइव सिटीज, रूपौली: आज रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. इसके साथ ही बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह समेत 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाए गए हैं. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. 10 जुलाई को रुपौली में वोटिंग हुई थी.

चुनाव आयोग के मुताबिक 52.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, 2020 चुनाव में 61.19 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. आपको बताएं कि पूर्व विधायक बीमा भारती के कारण यह सीट खाली हुई है. उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था.

रुपौली उपचुनाव, 11वीं राउंड की गिनती पूरी. 6838 वोट निर्दलीय प्रत्याशी आगे. शंकर सिंह को मिले 64100 वोट. दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 57262 वोट. तीसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को पड़े 29214 मत.

दसवें ग्राउंड की गिनती पूरी, 5099 वोट से निर्दलीय प्रत्यासी शंकर सिंह आगे. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिले 57903 मत. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 52834 मत. जबकि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 26760 मत पड़े.

4239 वोट से आगे निर्दलीय प्रत्याशी. शंकर सिंह को मिले 51313 वोट. जेडीयू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर, मिले 47074 वोट. तीसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 24403 वोट.

रुपौली उपचुनाव, आठवें ग्राउंड की गिनती पूरी. शंकर सिंह 1763 वोट से आगे, निर्दलीय प्रत्याशी को मिले 44027 वोट. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 42264 वोट, जबकि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 22696 मत.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments