लाइव सिटीज, रूपौली: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. निर्दलीय शंकर सिंह ने आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को धूल चटा दी. वैसे को 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन चौथे नंबर पर नोटा रहा. अगर सभी राउंड को गौर से देखें तो पहले 5 राउंड में जेडीयू प्रत्याशी जरूर आगे रहे, हालांकि इसके बाद शंकर सिंह ने वापसी की और अंत तक बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया.
आपके बता दें कि 12वें राउंड की गिनती पूरी, 8211 मत से शंकर सिंह जीते. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिले 67779 वोट. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 मत. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट.
बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। कुल 54.25 फीसदी वोटिंग हुई थी। पहले माना जा रहा था कि बीमा भारती और कलाधर मंडल के बीच नेक टू नेट फाइट होगी, लेकिन निर्दलीय शंकर सिंह के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।