लाइव सिटीज, पटना: आज रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. इसके साथ ही बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह समेत 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाए गए हैं. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. 10 जुलाई को रुपौली में वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक 52.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
वहीं, 2020 चुनाव में 61.19 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. आपको बताएं कि पूर्व विधायक बीमा भारती के कारण यह सीट खाली हुई है. उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था.
सातवें राउंड में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 36101 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 वोट. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 20253 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.
छठे राउंड में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 32209 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 31708 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 16919 मत.
पांचवे राउंड में 1757 वोट से कलाधर मंडल आगे. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 27202 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 25445 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 14999 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.
रुपौली उपचुनाव : चार राउंड के बाद भी जेडीयू प्रत्याशी कलाघर मंडल आगे. कलाधर मंडल को 22168 वोट, दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह को मिले 17130 वोट. वहीं 12223 वोट के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर है.
रुपौली उपचुनाव : तीसरा राउंड में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं. कलाधर मंडल 17303, शंकर सिंह को 12950, बीमा भारती को 7856 वोट पड़ें.
रुपौली में जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड के बाद कलाधर मंडल को 12132 वोट मिले हैं, जबकि शंकर सिंह को 6573 और बीमा भारती को 6365 मत मिले हैं. इस तरह कलाधर मंडल 5559 वोटों की लीड के साथ पहले स्थान पर हैं.
रुपौली उपचुनाव के लिए वोटों की गिनता जारी है. पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल 2433 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में उनको 6588 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह को 4155 मत मिले हैं. वहीं, 2359 वोटों के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं.