लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: शनिवार सुबह दिनदहाड़े हुई बड़ी लूट की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से हथियार के बल पर 17 लाख रुपये लूट लिए गए। यह घटना उस समय हुई, जब कर्मचारी कैश से भरा बैग लेकर रिटेलर को भुगतान करने जा रहा था। वारदात कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास न्यू फोर लेन रोड पर हुई, जहां अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
लूट का शिकार बने कर्मचारी का नाम विक्रम बताया गया है, जो स्पाइस मनी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। विक्रम के अनुसार, वह जमालाबाद से कैश लेकर मुबारकपुर-कांटी स्थित कंपनी के कार्यालय में जमा कराने जा रहे थे। रास्ते में न्यू बाईपास ओवरब्रिज से गुजरते समय पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों की योजना इतनी तेज और सुनियोजित थी कि विक्रम को संभलने का मौका भी नहीं मिला।
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही बदमाशों ने बाइक रोकवाई, उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर सीधे उस पर तान दी। बदमाशों ने बैग देने को कहा, लेकिन विक्रम ने पहले मना कर दिया। इस पर दूसरे बदमाश ने धमकी दी कि गोली मार दो। हथियार देखकर और जान का खतरा महसूस कर विक्रम घबरा गया। इसी बीच बदमाशों ने उससे कैश से भरा बैग छीना और तेजी से मौके से फरार हो गए। बैग में कुल 17 लाख रुपये थे, जो कंपनी के लेन-देन के लिए ले जाए जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसडीपीओ पश्चिमी-1 सुचित्रा कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित कर्मचारी से विस्तार से पूछताछ की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तुरंत नाकेबंदी कर दी, ताकि अपराधियों को शहर से बाहर निकलने से रोका जा सके। हालांकि शुरुआती प्रयासों में बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
