लाइव सिटीज, दरभंगा : गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में लालू यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद को लेकर खूब प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं, वे युवाओं, किसानों, गरीबों और जीविका दीदियों की भलाई के बारे में कभी नहीं सोच सकते.
अमित शाह ने कहा, “लालू-राबड़ी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री. मैं साफ कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री.
उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के लिए न दिल्ली में जगह खाली है और न ही पटना में. दोनों जगह कुर्सी की कोई वैकेंसी नहीं है.
गृह मंत्री ने कहा कि जो नेता अपनी संतान के भविष्य के लिए राजनीति करते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता करेंगे? क्या वे जीविका दीदियों, किसानों, गरीबों और मछुआरों के जीवन में सुधार ला सकते हैं? उन्होंने कहा कि इन वर्गों के उत्थान की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं.
