HomeBiharबिहार में सभी आयोगों की PT परीक्षा के लिए देने होंगे सिर्फ...

बिहार में सभी आयोगों की PT परीक्षा के लिए देने होंगे सिर्फ 100 रुपये, सीएम नीतीश ने किए 4 बड़े एलान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 15 अगस्त के दिन युवाओं को बेहद खास तोहफा दिया. दरअसल, अब राज्य में सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों द्वारा आयोजित पीटी परीक्षा के लिए युवाओं को 100 रुपये ही देने पड़ेंगे. जबकि, प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस बड़े निर्णय से लाखों युवाओं को लाभ होगा.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि ‘राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है।’

सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments