HomeBiharबिहार चुनाव को लेकर 26 मार्च को NDA नेताओं की अहम बैठक,...

बिहार चुनाव को लेकर 26 मार्च को NDA नेताओं की अहम बैठक, जेपी नड्डा और विनोद तावड़े भी होंगे शामिल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. यह बैठक 26 तारीख को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी. भाजपा नेता संजय जायसवाल के आवास पर बैठक बुलाई गई है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. माना जा रहा है कि भाजपा के प्रमुख नेता इस बैठक के माध्यम से चुनावी दिशा-निर्देश देंगे और बिहार में एनडीए के चुनावी प्रचार को गति देने की योजना बनाएंगे. इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. सभी की नजर अब इस बैठक पर रहेगी, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, 

बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर नेता तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए का कहना है कि इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ा जाएगा. हाल ही में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और जाहिर है कि हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इसलिए किसी को मन में कोई शंका नहीं रखनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments