लाइव सिटीज, पटना: मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला लिया जा सकता है. आज नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या फैसला लेती है, उस पर सबकी नजर रहेगी.
29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया था. बिहार में मौजूद सभी परिवार की एक महिला सदस्य को इच्छुक रोजगार के लिए ₹10000 देने का फैसला लिया था और यह राशि इसी महीने महिलाओं के अकाउंट में भेजी जाएगी. उसकी तैयारी चल रही है और 6 महीने में आकलन कर रोजगार के लिए 2 लाख तक और राशि देने का भी फैसला लिया गया था.
आज की कैबिनेट बैठक में भी युवाओं को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. महिलाओं की तरह पुरुषों को भी आर्थिक मदद देने पर फैसला हो सकता है. साथ ही नौकरी रोजगार को लेकर भी नीतीश कुमार कैबिनेट में फैसला ले सकते हैं.