HomeBiharबिहार की राजनीति पर भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, PK ने स्थगित किए...

बिहार की राजनीति पर भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, PK ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम, आज की उद्घोष यात्रा भी रद्द

लाइव सिटीज, पटना: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्पन्न संकट का असर बिहार की राजनीति पर भी पड़ रहा है. दरअसल राजनीतिक दलों ने अपने कार्यक्रम को फिलहाल टालने का फैसला लिया है, जिसके तहत जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से शुरू होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर 11 मई को कल्याण बिगहा से उद्घोष यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन जन सुराज पार्टी की ओर से भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आगामी 15 मई को आगे की स्थिति देखकर निर्णय लिये जाने की बात कही गई है.

पार्टी प्रदेश ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जैसी स्थिति को देखते हुए पार्टी ने आगामी सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को 15 मई तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. जन सुराज पार्टी हमारे देश के सैनिकों के साथ खड़ी है. यह किसी भी तरह की राजनीति करने का समय नहीं है. जल्द अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments