लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज से 6 दिनों तक मानसून सक्रिय होने वाला है. बंगाल की खाड़ी में उठ रहे बवंडर के कारण बिहार समेत आसपास के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 सितंबर से ही बारिश की शुरुआत हो रही है. हालांकि 25 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने वाली है
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मघेपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर के साथ साथ 25 सितंबर को भी बारिश की रफ्तार तेज होने वाली है. राज्य के मधेपुरा, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि जिलों में 50 प्रतिशत तक बारिश होगी. पश्चिमी-दक्षिणी बिहार के 6, पूर्वोत्तर बिहार के 7 जिलों में बारिश होगी. 27 अगस्त को भी बिहार में बारिश की संभावना है.