HomeBiharबागेश्वर बाबा को राजनीति करनी है तो खुलकर आएं, जदयू के बयान...

बागेश्वर बाबा को राजनीति करनी है तो खुलकर आएं, जदयू के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार

लाइव सिटीज पटना: बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में हैं. बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम नौबतपुर में 13 से 17 मई तक हो रहा है. एक तरफ उनके प्रवचन को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में राजनीति भी खूब हो रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने बाबा पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कह दिया कि क्या बाबा बिहार में राजनीति करने के लिए आए हैं? जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि बाबा प्रवचन करने के लिए आए तो उन्हें हमारी सरकार की ओर से जो भी सुरक्षा देनी थी उसे मुहैया कराई गई. जिस तरीके से एक कम्युनिटी को टारगेट करने की बीजेपी द्वारा कोशिश की जा रही है यह बहुत खतरनाक है. इसको हम लोग छोड़ने वाले नहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि बाबा को क्या जरूरत पड़ी यह बोलने की कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा? भारत में सबको जय श्री राम बोलना पड़ेगा? आप क्या किसी पॉलिटिकल पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं? अगर आप पॉलिटिक्स करना चाहते हैं तो खुलकर आइए. सब लोग करते हैं.

वहीं एमएलसी खालिद अनवर के बयान के बाद पलटवार करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बाबा के प्रवचन में जिस तरह से भीड़ जुट रही है इसको देखकर महागठबंधन के लोग बेचैन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. दूसरे समाज को खुश करने में लगे हुए रहते हैं. यह लोग हिंदू विरोधी हो गए हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं. उनकी यह कथा 17 मई तक चलेगी. धीरेंद्र शास्त्री ने बीते सोमवार को दिव्य दरबार लगाया था, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. वहीं एक तरफ उनके प्रवचन को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में राजनीति भी खूब हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments